Wednesday 10 March 2021

(Registration) हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2021: Apply Online | Application Form

 haryana parivar pehchan patra check status | parivar pehchan patra haryana apply online | परिवार पहचान पत्र हरियाणा ऑनलाइन आवेदन | Haryana Parivar Pehchan Patra Application Process | परिवार पहचान पत्र हरियाणा फॉर्म | डिजिट परिवार पहचान पत्र लाभार्थी सूची

सभी वर्ग के लोगों के लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं शुरू की जाती हैं| इन योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने Haryana Parivar Pehchan Patra की शुरुआत की है| आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए से haryana parivar pehchan patra से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए जा रहे हैं| जैसे कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है? इसकी विशेषताएं क्या हैं? लाभ, उद्देश्य, पात्रता, एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज, की आवेदन प्रक्रिया कैसे की जाती है आदि| तो दोस्तों अगर आप Hariyana Pehchan Patra से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी लेना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें| 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2021 Portal

Hariyana Parivar Pehchan Patra Yojana की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई थी| इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के हर एक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा| जिसके जरिए सही है यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के हर एक व्यक्ति तक पहुंचे रहा है या नहीं पहुंच रहा है|

यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा| हरियाणा पहचान पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की अब बिल्कुल भी जरूरत नहीं है| सरकार द्वारा एक समर्पित पोर्टल Haryana Parivar Pehchan Patra बनवाने के लिए शुरू किया गया है| आप इस पोर्टल के जरिए से अपने घर बैठे ही अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2020

haryana parivar pehchan patra की नई अपडेट

हरियाणा के सारे व्यक्तियों एडिशनल डिप्टी कमिश्नर संपर्क सिंह के द्वारा परिवार पहचान पत्र बनवाने का निवेदन किया गया है | उन्होंने इस संबंध में यह बताया है कि आने वाले समय में सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हरियाणा के नागरिकों के पास haryana parivar pehchan patra होना बहुत ही जरूरी है | हरियाणा के नागरिकों से 10 दिसंबर 2020 से पूर्व haryana parivar pehchan patra बनवाने का आग्रह किया गया था | और वह सारे व्यक्ति जिन्होंने अपना परिवार पहचान पत्र अभी तक नहीं बनवाया है | वह जल्दी से जल्दी अपना परिवार पहचान पत्र बनवा लें | और जिनके पास परिवार पहचान पत्र पहले से ही मौजूद है वह अपना परिवार पहचान पत्र को दोबारा से अपडेट जरूर करवा लें | सारे सीएससी केंद्र पर फ्री में यह प्रक्रिया की जाती है |

  • राज्य की बहुत सी योजनाओं को haryana parivar pehchan patra लिंक किया गया है | जैसे कि old age पेंशन योजना, फैमिली पेंशन योजना, राशन आवंटन योजना, लाडली, मैरिज शगुन योजना और विडो पेंशन योजना आदि | आने वाले समय में haryana parivar pehchan patra की बीपीएल राशन कार्ड को आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए ,सक्षम योजना में आवेदन करने के लिए, और बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए एवं अन्य सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए एक बहुत ही आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा |
  •  हरियाणा के हर एक नागरिक के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है | एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के द्वारा सारे नागरिकों से निवेदन किया गया था कि वह जल्दी से जल्दी अपना haryana parivar pehchan patra अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से अपडेट करा लें | और सरकारी योजनाओं का लाभ ले |

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2021: Online Registration

Haryana Parivar Pehchan Patra योजना 2021

हरियाणा परिवार पहचान पत्र सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) -2011 के आधार पर राज्य के लाभार्थियों को सेवाओं और योजनाओं के सभी लाभों को वितरित करेगा| इन्हीं योजना के अंतर्गत राज्य के 5400000 परिवारों को लाभान्वित करा जाएगा| हरियाणा सरकार परिवार के विशेष पहचान पत्र में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार परिवार की पात्रता कि पता लगाएगी और फिर परिवार को सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिया जाया करेगा| जो भी इच्छुक लाभार्थी राज्य के हैं हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें आवेदन जरूर करना होगा| नाबार्ड का पूरा ब्यौरा haryana parivar pehchan patra के तहत दर्ज होगा|

Haryana Parivar Pehchan Patra योजना का शुभारंभ

4 जुलाई 2020 मंगलवार के दिन पंचकूला में 20 परिवारों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने परिवार पहचान पत्र देकर इस योजना का शुभारंभ किया है| हरियाणा में सभी परिवारों का एक प्रमाणिक सत्यापित और विश्वसनीय डाटा बेस तैयार किया गया है और इस परिवार पहचान पत्र से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा| जिससे कि राज्य के सभी परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ आसानी से नागरिकों को मिल सके| राज्य के नागरिकों को हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत उनकी पात्रता के आधार पर ही योजनाओं का लाभ स्वेत: ही मिल जाएगा | 

Read also - यूपी जाति प्रमाण पत्र

20 परिवारों को कृषि मंत्री ने दिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र

कृषि मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जाटू लोहारी से लाली देवी, मनीषा प्रेम नगर, मनोज देवी हिंदी वाली, संकुल तला खरक कला, सुलेखा का खरक कला, सुनीता सिरसी, नरेश शर्मा तिगड़ाना, अनारी देवी कुंगल, पृथ्वी सिंह भिवानी, मुकेश शर्मा घूसकानी, ममता खरक कला, विमला देवराला, लाजवंती खरक कला, संतोष देवी और मंजू देवी बहन को परिवार पहचान पत्र प्रदान किए गए थे | कृषि मंत्री जी का कहना है कि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आर्थिक स्थिति और परिवार के सदस्यों की जो उम्र, शिक्षा और जाति एवं रहन-सहन व संसाधनों आदि का संपूर्ण विवरण होगा | नागरिकों को सरकारी योजनाओं का इसी जानकारी व योग्यता के आधार पर लाभ मिल पाएगा |

परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस होम पेज पर आपको Update Family Details का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक और अगला पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर अगर आपके पास अपनी 8 अंकों की या पूर्व में जारी 12 अंकों की फैमिली आईडी है |
  • तो आपको Yes पर क्लिक करना पड़ेगा | और अपना आधार नंबर डाल कर आगे की ओर बढ़े |
  • अब आपको अपनी 8 अंक या पहले जारी किए गए 12 अंक की फैमिली आईडी दर्ज करें |
  • फैमिली आईडी डालने के पश्चात परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर एक OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा |

परिवार पहचान पत्र अपडेट

  • यह यह मोबाइल नम्बर होगा जो पीपीपी डेटाबेस में पहले से ही संग्रहित है।
  • अगर आप अपनी फॅमिली आईडी भूल गए हैं तो “Forgot Family ID” के बटन पर क्लिक करें
  • और परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालकर ओटीपी Verify करें।
  • अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए चित्रों की मदद लें।
  • सही ओटीपी दर्ज करने उपरांत पीपीपी पृष्ठ पर बिन्दु न. 2 के तहत दर्ज की गई फैमिली आईडी में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का डेटा दिखाई देगा।
  • अगर आपको पहले से शामिल सदस्य की जानकारी अपडेट करनी है तो सदस्य के नाम के सामने “MEMBER DETAILS” के बटन पर क्लिक करें
  • और यदि आपको नया फॅमिली मेम्बर जोड़ना है तो “Add Member” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मेम्बर Details फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और इसे प्रिंट करके इस पर नए सदस्य के हस्ताक्षर करवाएँ और फिर इसे स्कैन / फोटो लेकर अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म SUBMIT करें। पीपीपी पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने या नया सदस्य जोड़ने पर परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा जानकारी पहुंचाई जाएगी।
Read more other info : Click here


Disqus Comments